दो लाइन जिंदगी शायरी - Two Line Shayari on Zindagi
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा...
ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.
फिसलती ही चली गई, एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी- -
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे….।।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, कभी हंसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।
Zindagi Par Shayari Hindi Mai
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि ..
आप की मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे..!!
जिंदगी के किसी भी मोड पर..
अगर हम बुरे लगे......तो दोस्तों.....
जमाने को बताने से पहले...
एक बार हमें जरुर बता देना..
भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना
जी भर के जीलो जिंदगी, पर अपनों को मत भूल जाना
आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो,
जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना
परछाइयाँ रह जाती , रह जाती निशानी है..!!
ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है..
Two Line Shayari in Hindi on Life
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी से
आज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की
पर सच तो यह है कि
खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता
इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,
तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं।*
एक बात हमेशा याद रखना
ज़िन्दगी के सारे महंगे सबक
अक्सर सस्ते लोग ही सिखाते हैं
Two Line Life Quotes in Hindi
ज्यादा ख्वाहिशें तो नही ऐ जिंदगी तुझसे
बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो
तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी...
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए
सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए
ऐ ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझपर
या यु मुझे तराशने की कोशिश में है
जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है,
बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं
एक बन्दे ने पूछा क्या है ज़िन्दगी
दुसरे बंदे ने खूबसूरत जवाब दिया..
ना सुख जिंदगी
ना दुःख जिंदगी
ना गम जिंदगी
ना ख़ुशी ज़िन्दगी
अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी!
शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी
सबक तो बहुत सिखाये तूने ए जिंदगी,
शुक्रिया तेरा कि किसी का दिल दुखाना नहीं सिखाया...
--------
शुक्रिया ज़िन्दगी... अपनों ने भी साथ छोड़ दिया
पर तू आज भी मेरे साथ है
-------
मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया ज़िन्दगी,
मेरी काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद!!
-----
तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी...
हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने
कुछ अन्य हिंदी शायरियां :
हमें उम्मीद है की आपको ये दो लाइन ज़िन्दगी शायरी (Two Line Shayari on Zindagi) और short status on life in Hindi के बारे में लिखे गये ये two line shayari in Hindi on life quotes पसंद आये होंगे। ये सभी ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में वाकई खूबसूरत हैं आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।