सब्र पर शायरी - Sabr Quotes in Hindi
सबर कर ऐ बन्दे मुसीबत के दिन हैं, गुजर जायेंगे
आज जो तुझ पर हँसते हैं, कल वो तुझे देखते रह जायेंगे।
आज जो तुझ पर हँसते हैं, कल वो तुझे देखते रह जायेंगे।
रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा,
सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।
सब्र कड़वा जरुर होता है,
लेकिन इसका फल मीठा होता है।
सब्र ये है कि इंतज़ार के वक़्त आपका रवैय्या कैसा है।
“सब्र एक ऐसी सवारी है जो सवार को अभी गिरने नहीं देती।”- Hazrat Ali
खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने कभी याद ना किया, और मैंने कभी इन्तजार नहीं छोड़ा।
सब्र वो आंसू हैं जो पलकों तक आकर भी, आँखों से न गिरे।
जो हैरान है मेरे सब्र पर, उनसे कह दो
जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते हैं।
Patience Status in Hindi - सब्र करो शायरी
सब्र करो बुरे दिन का भी एक दिन बुरा वक़्त आता है।
लोग दिल दुखाएं तो सबर करो
और उपर वाले के फैसले का इंतजार करो।
वक़्त का तो काम है गुजरना
बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो दुआ करो।
ख़ुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है,
लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है।
Sabr Shayari in Hindi
कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
सब्र रखो जल्द ही महसूस होगा...
सब्र रखो जल्द ही महसूस होगा...
मेरा होना क्या था और मेरा न होना क्या है?
धैर्य की अपनी सीमायें हैं।अगर जायदा हो जाये तो कायरता कहलाता है।-जॉर्ज जैक्सन
बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो,
परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।
रोज़ रोज़ मांगने का किस्सा ख़त्म किया,
ख़ुदा से एक दिन मैंने सबर मांग लिया !!
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सब्र दूसरा इम्तिहान
समय जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है,
समय जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है,
इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र
रखो।
Sabr Quotes in Hindi
मेरे सितमगर फ़िर से कोई वादा न कर,मेरे दिल को तोड़ने का ईरादा न कर,
क्यों इम्तिहान लेते हो कई बार सब्र का,
चाहत की बेचैनी को और ज़्यादा न कर।
रंग लायेगी तनहाई भी जरा सब्र तो रख
रंग लायेगी तनहाई भी जरा सब्र तो रख
वक़्त लगता है दुआओं को असर करने में।
सबर कीजिये जिन्दगी एक आसूं है पी लीजिये
जिन्दगी आखिर जिन्दगी है...जी लीजिये।
ज़िन्दगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं,
ज़िन्दगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं,
मैंने हर शख्स को यहाँ खुशियों का इंतज़ार करते देखा है।
स्वर्ग में सब कुछ है, लेकिन मौत नहीं है,
Quotes About Sabr in Hindi
अगर जिंदा लोगों के लिए रोना पड़े तो,
आखरी सांस तक सब्र नहीं आता !!!
स्वर्ग में सब कुछ है, लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है, लेकिन झूठ नहीं है!!
दुनिया में सब कुछ है, लेकिन किसी को सकुन नहीं है!!
आज के इंसान में सब कुछ है, लेकिन सब्र नहीं है!!
ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा,
संघर्ष भी मेरा बेहिसाब रहा सब्र भी मेरा कमाल रहा।
सब्र का इम्तिहान शायरी
यूँ हमारे सब्र का इम्तिहान न लो तुम,
किसी दिन चले गये तो बहुत पछताओगे।
ज़िन्दगी में हर चीज़ रोने से नही मिलती है
कुछ चीजों के लिए सब्र की जरुरत पड़ती है।
सब्र से बेहतर इलाज और
ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही
भुला देंगे तुमको जरा सब्र तो करो,
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोडा वक्त तो लगेगा